रानी सती दादी मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट कोलकाता द्वारा निकाली गई रानी सती दादी मैया के दीप ज्योति यात्रा शहर में मंगलवार को पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार के दिन 9 बजे दादी मैया के देवी ज्योति यात्रा शहर के पंचमंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर से निकाली गई .
रानी सती माता की झांकी
दिव्य ज्योति यात्रा पूरे नगर का भ्रमण किया
इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला -पुरुष शामिल हुए . दादी मैया के दिव्य ज्योति यात्रा पूरे नगर का भ्रमण किया जिसमें भगत सिंह चौक से होते हुए गाँधी चौक डालमिया कूप और वहाँ से अग्रसेन रोड स्थित श्याम मंदिर पर पहुँची। इस यात्रा में महिलायें दादी मैया के निशान को लेकर भगवान यात्रा में शामिल हुई ।
पुष्प वर्षा से हुआ यात्रा का स्वागत
रानी सती की निशान लिए झांकी में शामिल महिलाएं
यात्रा के स्वागत के लिए पूरे शहरों में तोरण द्वार बनाए गए थे । जब यात्रा तोरण द्वार पहुँची तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया । पूरे रास्ते में श्रद्धालु महिला और पुरुषों के पीने के लिए ठंडे पानी और ठंडे पेय पदार्थों के स्टॉल लगाए गए थे। उसके बाद यहाँ पर पूजा-पाठ का कार्यक्रम चालू किया गया। वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की शुरूआत हुई।
3 मार्च को झुंझुनू राजस्थान से प्रारंभ हुई यह यात्रा
दादी जी की ज्योति यात्रा 3 मार्च को झुंझुनू राजस्थान से प्रारंभ हुई जो दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, सीतापुर ,बीरगंज, नेपाल, मुजफ्फरपुर आदि जगहों का भ्रमण करते हुए बिहार के पटना सिटी पहुँचे, यहाँ से ज्योति यात्रा डेहरी ऑन सोन, सासाराम, औरंगाबाद, गया का भ्रमण कर धनबाद पहुँची।
इस ज्योति यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की झांकियाँ निकाली गई। पूरे अग्रेसन भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया। तथा सभी को प्रसाद के रूप में छप्पनभोग की की व्यवस्था की गई । पूजन के रूप में चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव का भी आयोजन किया गया।
इस शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए मारवाड़ी पंचायत और मारवाड़ी युवा मंच के सभी साथियों का सराहनीय योगदान रहा जिसमें मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष पवन डालमिया, कन्हैया लाल कन्नू, विमल टेकरीवाल, वार्ड पार्षद विवेक बथवाल, समाजसेवी उदय मारोदिया, गोविंद झुनझुनवाला, मधु डालमिया कविता मारोदिया, राधा डालमिया, बबीता चंदावत सत्यभामा चुंडावत, रेखा मारोदिया, ज्योति खेड़िया सुजाता झुनझुनवाला, अंकित लक्ष्मीरामका,संजय अग्रवाल, शेखर लछिरामका,प्रिंस बथवाल,उदय मारोदिया, तुसार डालमिया, मोहित केजरीवाल, महेश बथवाल, डब्बू बथवाल आदि लोग मौजूद थे ।